Wedding Card Fraud : दुनिया में जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है। साइबर जालसाज हर दिन ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला WhatsApp पर फेक शादी के कार्ड भेजने से जुड़ा है। इसे Fake Wedding Card Fraud कहते हैं। आजकल साइबर ठग इस शादी कार्ड के नाम पर APK फाइल भेज रहे हैं, जिसके बाद बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। इसकी वजह से कई लोगों के पैसे डूब गए हैं।
दरअसल इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आजकल कई लोग WhatsApp पर शादी के कार्ड भेजते हैं। इसका फायदा उठाकर स्कैमर्स ने शादी के कार्ड के जरिए भी ठगी शुरू कर दी है। इसे फेक (फर्जी) शादी कार्ड घोटाला कहते हैं। इसकी शुरुआत हमारे ईमेल या WhatsApp पर शादी का कार्ड भेजने से होती है। यह बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा दिखता है। यह किसका है, यह सोचकर हम इसे खोलने की कोशिश करते हैं और लिंक खुलते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
क्या होता है फेक शादी कार्ड?
साइबर फ्रॉड एक्सपर्ट के मुताबिक, आमतौर पर फेक शादी के कार्ड पीडीएफ या जेपीजी फॉर्मेट में आते हैं। यह दिखने में भी पीडीएफ जैसा ही होता है। लेकिन असल में यह एक एपीके फाइल होता है। ज्यादातर लोग जाने-अनजाने में इस एपीके फाइल को खोल देते हैं, जिसके बाद डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है। इससे साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेज पढ़ लेते हैं, जिसमें ओटीपी, पिन नंबर आदि जैसी संवेदनशील वित्तीय जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है। मोबाइल फोन का कंट्रोल साइबर हैकर्स के पास जाने से वे आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर कर लेते हैं।
कैसे करें बचाव ?
अगर आपके वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से किसी कंपनी का ऐसा कार्ड या कोई ऑफर या रिवॉर्ड फोटो फाइल आती है, तो सावधान हो जाएं। अगर यह एपीके फाइल है, तो इसे बिना देर किए डिलीट कर दें। अगर यह पीडीएफ फाइल भी है और इसमें कोई लिंक दिख रहा है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। आजकल शादियों में गूगल मैप लिंक या स्कैन कोड देना भी आम बात है। इसमें एक लिंक होता है, जो दिखने में एक जैसा होता है। लेकिन यह असल में एक एपीके फाइल होती है। इस पर क्लिक करेंगे, तो यह लिंक खुल जाएगा और आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। एक बार लिंक इंस्टॉल हो गया तो समझ लीजिए आपका मोबाइल हैक हो गया! फिर चोर आपके मोबाइल की सारी जानकारी चुराकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देंगे, सावधान! चोरों ने कई जगहों पर ये नया खेल शुरू कर दिया है.
बीकानेर में भी सामने आया ऐसा ही मामला?
राजस्थान के बीकानेर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कैलाश नाम के एक पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि उसे वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप पर एक शादी के कार्ड की फाइल मिली थी, जब उसने उसे खोला तो वो किसी ऐसे व्यक्ति का नहीं था जिसे वो जानता हो. इसके बाद पीड़ित को लगा कि किसी ने गलती से भेज दिया है और वो उसे वहीं छोड़ गया. चार दिन बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निकल गए. ऐसा ही मामला अजमेर में भी हुआ है. जहां पीएम किसान निधि योजना की फाइल खोलते ही पीड़ित के अकाउंट से पैसे निकल गए.
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि वॉट्सऐप को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. किसी अनजान नंबर से भेजे गए किसी भी फोटो या लिंक को न खोलें. अगर अनजाने में आपके फोन में कोई APK फाइल इंस्टॉल हो जाती है तो उसे तुरंत मोबाइल से हटा देना चाहिए। इसके बाद भी अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो आपको अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर देना चाहिए। इसके बाद बैंक जाकर तुरंत बैंक अकाउंट फ्रीज करवा देना चाहिए।